Noida News: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट ऑफिस के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास, पढ़िए पूरा मामला

Noida News: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के सेक्टर-108 स्थित कार्यालय में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को आत्मदाह से रोक लिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। युवक को पकड़कर पुलिस कमिश्नर दफ्तर में लेकर गई है।
जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक सूरजपुर में रहने वाला एक युवक काफी समय से परेशान है। युवक पर आरोप है कि उसकी जमीन पर विवाद चल रहा है। कुछ लोग उसको परेशान कर रहे हैं। इसकी शिकायत उसने स्थानीय सूरजपुर कोतवाली में भी दी, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। उल्टा उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि सूरजपुर थाने में तैनात एक दरोगा उनको परेशान कर रहा है। दरोगा से परेशान होकर युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है।
क्या कहती है पुलिस
उक्त प्रकरण 2014 से चक रोड का विवाद का है, मामचंद का कहना है कि मौके पर जमीन कम है, जबकि राजस्व विभाग एवं अथॉरिटी का कहना है कि इनको नोटिस दिया गया है इन्होंने सरकारी जमीन कब्जा कर रखा है, आज पुलिस पर दबाव बनाने के उद्देश्य मामचंद के लड़के रविंद्र द्वारा यह कृत्य किया गया है। राजस्व विभाग से पैमाइश करने हेतु पत्राचार किया जा रहा है। उक्त प्रकरण की जांच एडीसीपी सेंट्रल नोएडा को दी गई है, गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा निर्देशित किया गया है कि एडीसीपी मौके पर जाकर जांच करें।