Noida News: गौतमबुद्ध नगर में सार्वजनिक स्थान पर नहीं पी जाएगी शराब, दो थानों की पुलिस ने 41 लोगों को पकड़ा, पैदल मार्च करते हुए लोगों को दी हिदायत

Gautambudh Nagar News: गौतम बुद्ध नगर में पुलिस के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस पैदल मार्च करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों की चेकिंग कर रही है। इसी कड़ी में नोएडा के थाना फेस वन पुलिस और बिसरख पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने 41 लोगों को खुले में शराब पीते हुए पकड़ा।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर ये कार्रवाई की जा रही है। नोएडा की थाना फेस वन (Noida Phase One Thana) पुलिस और बिसरख पुलिस ने भी सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। फेस वन पुलिस द्वारा पैदल मार्च करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों की धरपकड़ हुई। इस दौरान कुल 14 लोगों को पकड़ा गया।
वहीं बिसरख पुलिस ने भी पैदल मार्च करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 27 लोगों को पकड़ा और उन्हें पकड़कर थाने ले आए। दोनों थाना पुलिस ने करीब 41 लोगों को पकड़ा। इन सभी लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 290 के तहत कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व ओएसडी रवींद्र सिंह यादव पर आय से अधिक का केस
यह अभियान आगे भी जारी रहेगा
साथ ही इन लोगों को हिदायत दी गई कि आगे से कभी भी खुले में शराब का सेवन न करें। आगे से अगर सार्वजनिक स्थान और खुले में शराब पीते पाए गए तो आप सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि विशेष अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।