Noida News: नोएडा ट्रैफिक पुलिस का एक्शन, कार की छत पर बैठी युवती संग चार युवकों ने बनाई रील, वीडियो हुआ वायरल; कटा 18500 रुपये का चालान

नोएडा ट्रैफिक पुलिस का एक्शन,  कार की छत पर बैठी युवती संग चार युवकों ने बनाई रील, वीडियो हुआ वायरल; कटा 18500 रुपये का चालान

Noida Thar Stunt: थार जिप की छत पर लड़की को बैठाकर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग दिख रही है। जयपुर नंबर की एक थार कार की छत पर लड़की बैठी है। 3 लड़के रील बना रहे है। लोगों ने कमिश्नरेट और यातायात पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग की। यातायात पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को खंगालकर थार जीप की पहचान की। ये जीप जयपुर परिवहन विभाग से रजिस्टर्ड मिली। ट्रैफिक पुलिस ने जीप के मालिक का 18500 रुपए का चालान कर दिया है।

7 महीने पहले थार जयपुर RTO में हुई थी रजिस्टर्ड


शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे ये लोग सुपरनोवा के करीब चार युवक, एक युवती को थार जीप पर बैठा कर वीडियो बना रहे थे। थार में तेज आवाज में गाना भी बज रहे थे। इसके बाद ट्रैफिक विभाग ने इनका चालान किया। इससे पहले भी रील बनाते हुए कई वीडियो वायरल हुए। जिनका चालान किया जा चुका है।


DCP अनिल कुमार यादव ने बताया कि कार जयपुर RTO फर्स्ट के यहां से रजिस्टर्ड है। करीब 7 महीने पहले इसका जयपुर RTO के यहां से साजू के नाम पर रजिस्ट्रेशन हुआ है।

Share this story