Noida News: नोएडा में नाला बनाते समय दो मजदूरों पर गिरी दीवार:खुदाई के दौरान हुआ हादसा, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

Wall collapses on two laborers while building a drain in Noida: accident occurred during digging, police admitted to hospital

Noida News: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां सेक्टर-100 में लोटस बुलवर्ड के गेट नंबर-1 के पास नाले का निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान नाले से सटी दीवार भरभराकर नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गई। इसकी चपेट में दो मजदूर आ गया। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि नाले के निर्माण कार्य के दौरान मजदूर अजीत कुमार पुत्र जय सिंह निवासी बुलंदशहर और हरी किशोर पुत्र हर कुशल निवासी दुमका निवासी झारखण्ड नाले की दीवार के नीचे आने से दब गये। मजदूरों के नाले में दबने की सूचना पर मौके के पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों मजदूरों को नाले से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों का इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि दोनों खतरे से बाहर है।

प्राधिकरण ने बताया कि सेक्टर-100 के सामने नए नाले का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए वहां खुदाई की जा रही है। जो दीवार पहले से वहां थी वो पूरी तरह से कमजोर है। बताया गया कि नीचे से खुदाई करने पर दीवार गिर गई। जिसमें मजदूर दब गए। गनीमत रही कि किसी की मौत नहीं हुई।

इससे पहले हो चुकी है चार मौत


20 सितंबर को नोएडा के सेक्टर-25 में नाला बनाने के दौरान दीवार गिर गई थी। जिसमें चार मजदूरों की दब कर मौत हो गई थी। इस मामले की जांच प्राधिकरण में अब तक चल रही है। वहां भी यहीं लापरवाही देखने को मिली थी। उस समय भी कमजोर दीवार के नीचे बिना प्रिकाशन लिए मजदूर खुदाई कर रहे थे और उन पर दीवार गिर गई थी।

Share this story