Noida News: नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल के क्लब में मारपीट का वीडियो वायरल, 2 पक्षों में चले लात-घूसे, नए साल के जश्न के लिए सभी क्लब फुल

नोएडा के गार्डन गलेरिया मॉल के क्लब में मारपीट का वीडियो वायरल, 2 पक्षों में चले लात-घूसे, नए साल के जश्न के लिए सभी क्लब फुल

Noida News: नोएडा के सेक्टर-38 ए गार्डन गलेरिया मॉल क्लब में दो पक्षों के बीच जमकर लात-घूसे चले। आस-पास के लोगों ने दोनों पक्षों को बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। मारपीट का वीडियो नोएडा के गार्डन गलेरिया के SUTRA क्लब का है | क्लब में देर रात तक शराब परोसी जाती है | बताया गया कि शराब के नशे में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ और इसके बाद मारपीट हुई. मारपीट की वजह अभी साफ नहीं है. इसी दौरान लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं, लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि मॉल खुलने के बाद ही CCTV के आधार पर जांच की जाएगी। मामले में दोनों पक्षों की ओर से अभी तक शिकायत नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि वीडियो नोएडा के गार्डन गलेरिया के क्लब का है। क्लब में देर रात तक शराब पिलाई जाती है। शराब के नशे में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद मारपीट शुरू हो गई।

लास्ट लैमन बॉर में मारपीट के बाद हो चुकी है मौत

इसी साल 25 अप्रैल की रात लास्ट लेमन बॉर में बृजेश राय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसका CCTV फुटेज आने के बाद कार्रवाई करते हुए बार का लाइसेंस तक रद्द कर दिया था। साथ ही बार में सुरक्षा के तौर पर लगे बाउंसरों हटा दिया गया था। इसके बाद भी बार और रेस्टोरेंट में मारपीट के मामले कम नहीं हो रहे है।


नए साल के जश्न के लिए मॉल के सभी बार फुल

नोएडा का ये मॉल है जहां सबसे ज्यादा पब और बार है। ऐसे में जश्न की रात से एक दिन पहले इस तरह का वीडियो वायरल होना पब और बार में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है। बता दे यहां 50 से ज्यादा बार है और सभी 31 दिसंबर की नाइट के लिए पूरी तरह से फुल है।

Share this story