Noida News: नोएडा में होटल में हिडेन कैमरे से रिकॉर्ड करते थे Video, फिर वायरल करने की धमकी दे मांगते थे रुपए, गिरफ्तार

Used to record video with hidden camera in hotel in Noida, then threatened to make it viral, demanded money, arrested

Noida News: अगर आप भी होटल में रूकने का मन बना रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं। अगर आप किसी होटल में रूक रहे हैं तो उसके कमरों की अच्छे से पड़ताल कर लें। क्योंकि नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो होटल के कमरों में सीसीटीवी लगाकर दंपत्ति या प्रेमी जोड़ों की वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता और लाखों रुपये की डिमांड करता था।

पहले खुद रुकते थे होटल में ताकि कैमरा लगा सकें


सेंट्र्रल नोएडा एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है यह चारों होटल में कैमरे लगाकर होटल में रूकने वालों की वीडियो बनाते थे और फिर उन्हें मोबाइल में भेजकर उनसे पैसे मांगते थे। आरोपियों के पास से लैपटॉप और अन्य काफी सामान बरामद हुआ है। आरोपियों के पास से छोटे कैमरे बरामद हुए हैं।

Malaika Arora : बॉडी हगिंग शॉर्ट ड्रेस में निकलीं मलाइका, यूजर बोला-‘विश्वास नहीं होता ये 50 की हैं’

महिला मित्र के साथ रूके एक व्यक्ति की बनाई वीडियो


एडीसीपी साद मियां खान ने बताया कि फेज-3 के पुलिस स्टेशन में पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक होटल में अपनी महिला मित्र के साथ रूका था। कुछ दिन बाद उसे एक वीडियो किसी ने फोन पर भेजी और उससे पैसों की डिमांड की। पुलिस ने मामले में छानबीन की तो पूरा मामला सामने खुलकर आया। पुलिस ने बताया कि आरोपी खुद होटल में जाकर कैमरा इंस्टॉल करके आते थे और जब उन कमरों में कोई रुकता तो वीडियो बना लेते थे।

Share this story