Gautam Budh Nagar की पुलिस कमिश्नर Laxmi Singh के आदेश पर जिले में 60 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर, watch list

Noida News: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर जिले में 60 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं। इनमें 43 सब-इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट से आदेश जारी किया गया है कि तत्काल सभी पुलिसकर्मी अपनी नई तैनाती पर जाएं और जिले की कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य करें।जितेंद्र त्रिपाठी को नोएडा सेक्टर-51 को चौकी इंचार्ज बनाया है, अभी तक वह फिल्म सिटी के चौकी प्रभारी थे। राकेश कुमार को सेक्टर-44 का चौकी इंचार्ज बनाया है। संजय पूनिया को झुंडपुरा का चौकी इंचार्ज नियुक्त किया है। सोनू बाबू को अम्रपाली सफायर का चौकी इंचार्ज नियुक्त किया है, अभी तक वह नोएडा के सेक्टर-127 के चौकी इंचार्ज थे।
उप-निरीक्षक मनोज मलिक को नोएडा सेक्टर-39 कोतवाली से हटाकर सेक्टर-18 का चौकी इंचार्ज बना दिया है। कृष्णवीर को सेक्टर-58 से हटाकर अट्टा का चौकी प्रभारी बनाया है। उप-निरीक्षक मुकुल यादव को सेक्टर-20 थाने के जलवायु विहार का चौकी इंचार्ज बना दिया है।
Gautam Budh Nagar की पुलिस कमिश्नर Laxmi Singh के आदेश पर जिले में 60 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर#noida pic.twitter.com/oolH6VKRER
— city andolan (@city_andolan) December 14, 2022
उप-निरीक्षक अवनीश कुमार को सेक्टर-6 का चौकी प्रभारी नियुक्त किया है। धर्मेंद्र सिंह को जीआईपी मॉल का चौकी इंचार्ज बनाया है। रवि कुमार को मोरना का चौकी इंचार्ज नियुक्त किया है। प्रदीप कुमार को अरावली सेक्टर-24 का चौकी प्रभारी बनाया है। हरि सिंह को चौकी प्रभारी सेक्टर-60 लक्ष्मीकी जिम्मेदारी सौंपी है। जितेंद्र बालियान को चौकी प्रभारी एनआईबी भेज दिया है।
सुनील कुमार को गोल चक्कर फेस-वन का चौकी प्रभारी बना कर भेजा है। ओमप्रकाश सिंह को सोरखा को चौकी प्रभारी बना दिया है। इसके अलावा मनोज कुमार को बरौला के चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। उदयवीर को सर्फाबाद का चौकी इंचार्ज नियुक्त किया है। वहीं, अरुण कुमार को पृथला का चौकी इंचार्ज बनाया है। अमित कुमार को निठारी का चौकी इंचार्ज नियुक्त किया है। प्रदीप कुमार को सेक्टर-126 का चौकी इंचार्ज बनाकर भेजा है।