नोएडा की Cleo County Society में नौकरानी की पिटाई का वीडियो वायरल, वीडियो में महिला अपनी नौकरानी को पीटती हुई नजर आ रही है.

नोएडा की क्लियो कॉउंटी सोसायटी में नौकरानी को लिफ्ट में पीटने का वीडियो वायरल, पीड़िता बोली- 6 महीने से बंधक बनाकर रखा था,

Noida News: नोएडा की हाइराइज सोसायटी में नौकरानी के साथ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। लिफ्ट में लगे कैमरे में एक महिला घर में काम करने वाली नौकरानी के साथ मारपीट करती हुई कैद हुई है। नौकरानी की शिकायत पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और आरोपी मालकिन के खिलाफ केस दर्ज किया है। नौकरानी के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सेक्टर 120 में बनी क्लियो काउंटी सोसायटी का है।

क्लियो कॉउंटी सोसायटी का है मामला

बताया जा रहा है कि शैफाली कौल नाम की महिला सोसायटी में रहती है। उसने 20 साल की युवती अनीता को अपने यहां 24 घंटे के एग्रीमेंट पर घरेलू काम करने के लिए रखा हुआ था। लेकिन, शैफाली ने अनीता के साथ मारपीट करना शुरू दिया, उससे दिन-रात घर का काम कराती और मारती भी। जब भी अनीता घर जाने की कोशिश करती तो उसकी पिटाई करती। अनिता का आरोप है कि 6 महीने से उसे बंधक बनाकर रखा है।

अनिता के परिजनों के मुताबिक शैफाली उनकी बेटी के साथ जोर जबर्दस्ती करती थी, बेटी जब अपने घर जाने की कोशिश करती तो शैफाली उसके साथ मारपीट करती है। उसका मोबाइल तक छीन रखा है। उसने कई बार भागने की कोशिश की लेकिन उसे जाने नहीं दिया।

सीसीटीवी फुटेज से मालकिन की करतूत उजागर

नौकरानी के साथ मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें अनिता लिफ्ट से जाने की कोशिश कर रही है, जबकि शैफाली उसको जबरदस्ती बाहर खींच रही है। दोनों के बीच कई बार धक्का-मुक्की भी हो रही है। अनिता के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं।


पुलिस छानबीन में जुटी


इस मामले में एडिशनल DCP साद मियां ने बताया कि शैफाली नाम की महिला ने अपनी नौकरानी के साथ मारपीट की है। शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जो भी एविडेंस मिलेंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share this story