नोएडा में अतिक्रमण ढहाने गई टीम पर पथराव, एसडीएम की गाड़ी के शीशे तोड़े

Noida News: नोएडा में अतिक्रमण ढहाने गई टीम पर पथराव कर दिया गया। हमले में SDM की गाड़ी का शीशा टूट गया। पुलिस ने किसी तरह से अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले का वीडियो भी सामने आया है।
मामला डूब क्षेत्र के सोरखा गांव का है। हाईकोर्ट के आदेश पर गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम अवैध प्लाटिंग को ढहाने गई थी। SDM दादरी बुलडोजर लेकर फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। ग्रामीणों ने बुलडोजर देखते ही हंगामा शुरू कर दिया। अधिकारियों की ग्रामीणों से बहस होने लगी। फोर्स ने सख्ती कर सभी को मौके से हटाया। इसके बाद अधिकारियों ने बुलडोजर से अतिक्रमण ढहा दिया।
पुलिस ने अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला
टीम वापस लौट रही थी। इस बीच ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए अधिकारियों को सुरक्षित गांव के बाहर निकाला। हालांकि तब ग्रामीणों ने SDM की गाड़ी के आगे और पीछे का शीशा पथराव कर तोड़ दिया। जिला प्रशासन की ओर से थाना सेक्टर-113 में हमल करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है।
ग्रामीण बोले- पुलिस ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने उन पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। जिससे भगदड़ मच गई। इसमें एक महिला घायल हो गई। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि सोरखा गांव का काफी हिस्सा हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में आता है। यहां पर अवैध प्लाटिंग की जा रही है। मामला हाईकोर्ट में पहुंचने पर कोर्ट ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था।
NOIDA
— हिमांशु शुक्ला (@himanshu_kanpur) December 29, 2022
दादरी SDM की गाड़ी पर पथराव,
सोरखा गांव में अवैध अतिक्रमण को हटाने गई थी टीम, डूब क्षेत्र में कार्रवाई करने पहुंची थी टीम, एसडीएम की कार के टूटे शीशे
PS 113@dmgbnagar @DeptGbn @noidapolice @CP_Noida pic.twitter.com/97oWryJM6M
दो दिन पहले प्राधिकरण की टीम पर हुआ था पथराव, दौड़ा कर पीटा
मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम सेक्टर-4 व 9 के बीच की सड़क पर अतिक्रमण हटाने गई थी। इस दौरान टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया। भीड़ ने प्राधिकरण कर्मियों को खदेड़कर चार-पांच संविदा कर्मचारियों को दौड़ाकर पीटा। इसमें दो संविदाकर्मी घायल हो गए थे। मामले में प्राधिकरण ने सेक्टर-20 में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इसी बीच 30-40 लोगों की भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव करने के अलावा भीड़ ने अचानक उन पर हमला भी कर दिया। भीड़ के खदेड़ने पर अतिक्रमण हटा रहे कर्मी भाग कर दूसरी कंपनियों में छिप गए, लेकिन भीड़ के हत्थे चार-पांच कर्मी चढ़ गए।
दो संविदाकर्मी हुए घायल
उनके साथ भीड़ में मौजूद लोगों ने मारपीट की। दो संविदा कर्मी धर्मेंद्र और बनवारी घायल हो गए। नोएडा प्राधिकरण की ओर से इस मामले में सेक्टर-20 थाने में मामला दर्ज कराया है। भीड़ के हमले के बाद पुलिस भी पहुंच गई।