नोएडा पुलिस ने 21 लाख की हरियाणा मार्का शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार

Noida News: आगामी निकाय चुनावों में यूज के लिए लाई जा रही 21 लाख रुपए की 4500 लीटर शराब पकड़ी गई। ये शराब हरियाणा से लाई जा रही थी जोकि गुरुग्राम से दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद से प्रदेश के अन्य जिलों में पहुंचाई जानी थी। इस शराब के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर भी गिरफ्तार किए गए है।
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 03 अन्तर्राज्यी शराब तस्करों को पकड़ा गया है। इनकी पहचान रवि चौहान, नकुल नागर और आशीष हुई है। ये तीनों दिल्ली निवासी है। इनके कब्जे से एक महिन्द्रा बुलेरो पिकअप कार सेमी लग्जरी कारों में स्विफ्ट कार, सैंट्रो कार, होंडा सिटी कार बरामद की गई है। इन तस्करों के कब्जे से 40,300 रुपए व 06 मोबाइल फोन जब्त किए गए।
तस्करों से बरामद की गई शराब
शराब तस्करी का सरगना कमल किशोर उर्फ केपी है। ये गुरुग्राम से अवैध शराब लेकर दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद में रूट बदल-बदलकर अवैध शराब सप्लाई करते है। ये दिल्ली नोएडा के सीमावर्ती क्षेत्र में पार्किंग में शराब की भरी गाड़ी खड़ी करके छोटी कारों में शराब की पेटियां लादकर सप्लाई करते है।
कमल किशोर की योजना के अनुसार ही नोएडा, दिल्ली व आस-पास के क्षेत्रों में आगामी नगर निकाय चुनाव, क्रिसमस एवं नव वर्ष के कार्यक्रम में आपूर्ति के लिए ले जायी जा रही थी। यह कई कारों में शराब भरकर लेकर चलते हैं ताकि अलग-अलग क्षेत्रों में आसानी से आपूर्ति की जा सके। ये करीब 10 साल से तस्करी कर रहे थे। इन पर करीब 26 मुकदमे दर्ज है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। एडीसीपी ने बताया कि 1990 में पहली बार मुकदमा दर्ज हुआ था।
तस्कारों से बरामद मोबाइल फोन और गाड़ियों की चाबी
सड़क पर होती थी डील
एडीसीपी ने बताया कमल किशोर के पिता राज किशोर चौरसिया ही इन लोगों को शराब मुहैया कराता था। ये पूरा गैंग दिल्ली से आपरेट होता था। किशोर चौरसिया ही कमल किशोर को गुरुग्राम में किसी का फोन नंबर देता था। इस नंबर के जरिए सप्लायर सड़क पर ही इन लोगों से मिलता वहीं पर शराब कारों में लोड होती इसके बाद अलग-अलग रास्तों से ये लोग यूपी में शराब सप्लाई के लि निकलते थे।
नोएडा में हुए थे एकत्रित
एडीसीपी ने बताया कि अबकी बार ये लोग एक साथ नोएडा में रजनी गंधा के पास एकत्रित हुए। यहीं से ये लोग प्रदेश के अन्य शहरों में जाते। लेकिन पुलिस ने इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में शराब की खेप बरामद की।