नोएडा : एक्सप्रेस-वे पर पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को मिलेगी चाय, पुलिस लाइन से बनकर जवानों के लिए भेजी जाएगी

Noida News: नोएडा की सड़कों पर पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस कर्मियों को अब 2 बार चाय दी जाएगी। खासकर रात के समय एक्सप्रेस-वे और मुख्य सड़कों पर पेट्रोलिंग करने वाले पुलिस कर्मियों तक चाय पहुंचाई जाएगी। सर्दी को देखते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने ये व्यवस्था की है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि सर्दी के मौसम को देखते हुए एक्सप्रेस-वे और मुख्य चौराहों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए ये व्यवस्था रहेगी। पुलिस लाइन में चाय खासतौर पर तैयार की जाएगी।
पुलिस लाइन, गौतमबुद्धनगर से रात के समय कम से कम 2 या इससे अधिक बार चाय भेजी जाएगी। इससे पुलिसकर्मी सर्दी के मौसम में भी खुद को गर्म रखने में मदद मिलेगी। वो अपनी ड्यूटी ठीक से कर सकेंगे।
चाय पीकर की अभियान की शुरुआत
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह, एडीसीपी क्राइम/स्टाफ ऑफिसर अनिल कुमार यादव के साथ एडवांट बिल्डिंग के पास एक्सप्रेस-वे पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों,पीआरवी कर्मियों, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों, पेट्रोलिंग टीम के पुलिसकर्मियों, पीआरडी जवानों व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ चाय पीकर अभियान की शुरुआत की।
सर्दी के बचाव का किट भी बांटा
पुलिस आयुक्त ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव हेतु दस्ताने, स्कार्फ व कैप भी वितरित किए। साथ ही संबंधित को निर्देशित किया गया की जल्द ही कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव का उक्त समान उपलब्ध करा दिया जाए। जिससे पुलिसकर्मी बढ़ती सर्दी में भी अपना ध्यान रख सके।