Noida News: नोएडा पुलिस ने किया छठ घाट का निरीक्षण, यमुना के पास लाइफ सेविंग बोट और गोताखोर को तैनात किया जाए

Noida Police inspects Chhath Ghat, life saving boat and diver should be deployed near Yamuna

Noida News: छठ पूजा को लेकर गुरुवार दोपहर को अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था रवि शंकर छवि ने डीसीपी नोएडा के साथ सेक्टर-126 पूजा पंडाल व बैराज घाट के आस-पास का निरीक्षण किया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु यमुना में आसपास लाइफ सेविंग बोट व गोताखोर को तैनात किया गया है।

इस मौके पर सेक्टर-94 में प्रस्तावित पूजा पंडाल का भौगोलिक निरीक्षण करते हुए छठ पूजा सेवा समिति के लोगों से वार्तालाप की गई । उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए समय से तैयारियां पूर्ण करने के लिए बताया गया। संबंधित अधिकारियों को श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित रखने हेतु बेहतर व्यवस्था बनाने आसपास सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखने के लिए कहा गया है।

यमुना में गहरे पानी वाली जगहों को चिह्नित करके वहां बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को वहां जाने से रोकने हेतु बताया गया। पूजा पंडाल में पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था रखने, बिजली व पानी की बाधित ना होने के लिए भी निर्देशित किया गया।

सभी महत्वपूर्ण स्थानों को चिह्नित करते हुए थाना प्रभारी को वहां ड्यूटी लगाने व सभी श्रद्धालुओं को अधिक जल में न जाने के लिये तथा सुरक्षित तरीके से छठ पर्व मनाने के लिए समझाने हेतु निर्देशित किए गया। इस मौके पर डीसीपी नोएडा हरीश चंदर, एसीपी-1 नोएडा रजनीश वर्मा, थाना प्रभारी सेक्टर-126 व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Share this story