Noida News: नोएडा में भी कंझावला जैसा कांड, कार से घसीटे जाने के बाद हुई डिलीवरी बॉय की दर्दनाक मौत

Kanjhawala-like incident in Noida, painful death of delivery boy after being dragged by car

Noida News: दिल्ली में हुए हादसे की तरह नोएडा के हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना सेक्टर-14ए फ्लाईओवर के पास हुई और कार युवक को घसीटते हुए करीब 500 मीटर तक ले गई। वहां बॉडी छोड़कर कार चालक फरार हो गए। युवक की पहचान कौशल यादव निवासी इटावा हुई है। वह नोएडा व दिल्ली में स्वीगी की ओर से फूड डिलीवरी का काम करता था।

इस मामले में कौशल के भाई अमित कुमार ने थाना फेज-1 में एफआईआर दर्ज कराई है। दी गई शिकायत के अनुसार 1 जनवरी की रात करीब एक बजे अमित कुमार ने अपने भाई कौशल को फोन किया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया और बताया मै ओलेक्स गाड़ी चलाने वाला बोल रहा हूं। तुम्हारे भाई का एक्सीडेंट हो गया है। किसी अज्ञात वाहन ने सेक्टर-14 फ्लाईओवर के पास टक्कर मार दी और खींचता हुआ शनी मंदिर सड़क तक ले गया।

सूचना मिलने के बाद हम लोग शनि मंदिर पहुंचे। यहां कौशल का शव शनि मंदिर के पास पड़ा हुआ था। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी। इस मामले में अमित ने थाना फेज-1 पुलिस से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

दो स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज देख रही पुलिस


जिस स्थान से शव को घसीट को शनि मंदिर तक लाया गया। वहां नोएडा प्राधिकरण की गौ शाला और शनि मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी है। गौ शाला के सीसीटीवी की फुटेज साफ नहीं है। शनि मंदिर के संचालक ने बताया कि दो जनवरी को पुलिस आई थी। सीसीटीवी की फुटेज देखी लेकिन फॉग बहुत ज्यादा होने पर साफ कुछ नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को ले लिया है।

कार चालक की हो रही तलाश


एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। वह दिल्ली और नोएडा की ओर मुख्य सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बताया गया कि टक्कर जहां हुई वो एरिया नोएडा का है। और महज चंद कदमों की दूरी पर दिल्ली का बार्डर है। जल्द ही आरोपी कार और चालक दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

Share this story