Noida Car Stunt: नोएडा में हीरोपंती, कार की खिड़की से बाहर लटक दो युवक कर रहे स्टंट, वीडियो वायरल

Heropanti in Noida, two youths hanging out of the car window doing stunts, video viral

Noida News: नोएडा में कार स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो युवक कार की खिड़की के बाहर लटक कर स्टंट कर रहे है। कार में लगातार हूटर बज रहा है। रफ्तार भी काफी तेज है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए ये पता लगा रही है कार में ये स्टंट कहा किया जा रहा है। कार नंबर के आधार पर जल्द ही दोनों स्टंट बाज और कार चालक को गिरफ्तार किया जाएगा। वीडियो करीब 11 सेकंड है। जिसे वहां से जा रहे किसी युवक ने बनाया और उसे वायरल कर दिया। ऐसे में टि्वट और सोशल मीडिया के जरिए अब इन स्टंट बाजों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग उठी है।


नोएडा में लगातार हीरोपंती के इस तरह के वीडियो पहले भी वायरल हुए थे। जिसमें दो कार के बीच खड़े होकर स्टंट करना, थार में स्टंट, बाइक पर शक्तिमान आदि का वीडियो का वायरल हुआ था। जिनके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया था।

Share this story