Noida News: नकली आईफोन बेचने वाले गिरोह का खुलासा:असली आईफोन के डब्बे में कम दामों में बेचते थे, तीन को किया गिरफ्तार, 60 नकली आईफोन बरामद

Gang selling fake iPhones exposed: Used to sell genuine iPhones in boxes at low prices, three arrested, 60 fake iPhones recovered

Noida News: नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस ने नकली चाइना मेड आईफोन को असली आईफोन फोन के स्टीकर लगाकर व असली डब्बे में पैक करके धोखाधड़ी कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है । इस दौरान पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने अपने कब्जे से 60 नकली आईफोन 4 लाख 50 हजार रुपये और एक डस्टर कार बरामद की है।

सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उन्हें असली आईफोन की जगह नकली आईफोन दिया गया है ।जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने पाया कि कुछ लोगों के द्वारा फर्जी आधार कार्ड पर फर्जी फर्म रजिस्टर करा कर नकली चाइना मेड आईफोन को सस्ते दामों में दिल्ली से लाकर और उसके बाद आईफोन के डब्बे, स्टीकर आदि को अलीबाबा की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद कर नकली आईफोन को पैक करके असली आईफोन के नाम से बेचकर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे।

12000 का नकली आईफोन 53000 में बेच दिया जाता था

उन्होंने बताया कि उनका यह फर्जी एक्सचेंज नोएडा के सेक्टर 63 के सी 59 में चल रहा था जो कि भारत सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व हानि पहुंचा रहा था। इन लोगों के द्वारा 12000 का नकली आईफोन 4500 का आईफोन का डब्बा व 1000 का स्टीकर यानी कुल मिलाकर 17500 का बना कर उसे 53000 में बेच दिया जाता था ,जबकि मार्केट में आईफोन की कीमत 66000 रुपये है। लोगों के द्वारा एप्पल का स्टीकर ऑनलाइन मंगाया जाता था जो कि स्कैन करने पर आईएमईआई असली दिखाता था।


पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने इस दौरान ललित ,रजनीश और अभिषेक को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को पुलिस ने बहलोलपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से 60 नकली आईफोन ,450000 नगद, एक डस्टर कार और फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।इन के लोगों के द्वारा काफी लोगों के साथ इस तरह की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है।

Share this story