नोएडा के सेक्टर-67 आर्किटेक्ट फर्म में लगी आग:दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, लाखों के नुकसान का आकलन

Fire in Noida's Sector-67 Architect Firm: Two fire tenders brought the fire under control, loss estimated in lakhs

नोएडा सेक्टर-67 के बी ब्लाक स्थित आर्किटेक्ट फर्म में आग लग गई। आग बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर लगी। ग़नीमत रही कि चौथे फ्लोर पर कोई कर्मी नहीं था। वहीं ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर से लोगों को बाहर निकाला गया। आग करीब सुबह 10 बजे लगी। मौके पर पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

सुबह करीब 10 बजे चौथे फ्लोर से धुंआ उठते हुए दिखाई दिया। इस दौरान मौजूद गार्ड ने दमकल और पुलिस विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। चुकी आग चौथे फ्लोर पर लगी थी। इसलिए कंपनी के फासर सीढ़ियों से दमकल कर्मी ऊपर गए। पहले उन्होंने सीढ़ियों से पास से निकल रहे धुंआ और आग पर काबू पाया। इस दौरान सर्चिंग की गई कि कोई कंपनी है तो नहीं। इसे बाद आग पर काबू पाया गया।

प्राथमिक जांच में आग की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। वहीं इमारत में लगे फायर उपकरण काम नहीं किए। इसको लेकर जांच की जा रही है। वहीं आसपास की इमारतों को भी खाली करवा लिया गया है। कंपनी की बिजली सप्लाई काट दी गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि फर्म का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जिसका आकलन किया जा रहा है।

Share this story