Noida News: नोएडा के अट्टा बाजार की दुकान में लगी आग; लाखों का गारमेंट जलकर राख

Noida Atta Market Fire: नोएडा के सबसे व्यस्त बाजार सेक्टर-18 के सामने अट्टा बाजार की एक दुकान में आग लग गई। आग की वजह शॉट सर्किट बताई जा रही है। आग सुबह करीब आठ बजे लगी। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग से जन हानि नहीं हुई है।
बता दे जिस जगह आग लगी उस बाजार में सैकड़ों की संख्या में गारमेंट की दुकानें है। आग फैली नहीं अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। क्योंकि अट्टा नोएडा का सबसे सघन बाजार है। हाल ही में यहां प्राधिकरण ने अभियान चलाकर रेहड़ी पटरी को हटाया था। लेकिन स्थिति दोबारा से वहीं हो गई।
#नोएडा के अट्टा_मार्किट की दुकान में लगी आग,लाखों का गारमेंट जलकर राख, शार्ट सर्किट हो सकती है वजह#Noida #AttaMarket #Fire pic.twitter.com/reBAgfytoj
— city andolan (@city_andolan) December 6, 2022
चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 के निकट लक्स टावर में ग्राउंड फ्लोर पर मुकेश कुमार पुत्र अशफ्रीस निवासी दरभंगा की राखी मिक्स एंड मैच नाम से गारमेंट की दुकान है। सुबह करीब 07:52 पर आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस की 2 गाडियों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
आग को बुझा दिया गया है। इस दौरान दुाकन मालिक और कामगार आग से बचा हुआ सामान निकाल रहे है। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का आकलन लगाया गया है।