Noida News: नोएडा में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, बिजली ठीक कर रहे एक लाइन मैन करंट की चपेट में आया

Big negligence of electricity department in Noida, a line man fixing electricity came in the grip of current

Noida News: नोएडा (noida) में बिजली ठीक कर रहे एक लाइन मैन (LineMan) करंट की चपेट में आ गया। लाइन मैन की मौके पर मौत हो गई। इसकी पहचान मोहम्मद जुमराती अंसारी हुई है। सेक्टर-8 में रहता था। लाइन मैन के शव को खंबे से उतारा गया। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अंसारी 20 साल से नोएडा (Noida) में बिजली विभाग (Electricity Department) में काम कर रहा था।

 

नोएडा में पोल पर लाइन ठीक करने पर मौत का ये नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लाइनमैनों की मौत हो चुकी है। अंसारी सेक्टर-10 के बिजली घर में संविदा कर्मचारी था। फेस-1 क्षेत्र में सप्लाई में दिक्कत आने पर वह सप्लाई को चेक कर ठीक करने गया था। यहां खराब लाइन को ठीक कर तारों को जोड़ रहा था इस दौरान सप्लाई ऑन हो गई।

 

Couple Dancing on Road Side: रात में सुनसान सड़क पर Couple कर रहे थे ऐसा काम किसी ने गुपचुप बना लिया ये VIDEO

इसके लिए उसने शटडाउन लिया था। लाइन ठीक करते समय अचानक लाइन में करंट आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। अंसारी को दो और लाइन मैन की मदद से उतारा गया उसे कैलाश अस्पताल लाया गया । वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Share this story