Noida News: नोएडा में तेज रफ्तार कार ने लड़की को रौंदा, सड़क पर तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

A speeding car ran over a girl in Noida, she died in agony on the road

Noida News: दिल्ली एनसीआर के नोएडा में स्कूटी से जा रही एक युवती को तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने कुचल दिया. गंभीर हालत में युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सेक्टर-39 के थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर-143 में रहने वाले राजीव कुमार त्रिपाठी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी छोटी बहन दीपिका त्रिपाठी स्कूटी पर सवार होकर सेक्टर-96 स्थित अपने ऑफिस जा रही थी, तभी एक जगुआर कार के चालक ने तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसे टक्कर मार दी.

वाले राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दीपिका को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक का नाम सैम्युअल है. वह एक अमेरिकी समाचार पत्र में काम करता है.

अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत


वहीं, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना फेस-वन क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात पुरुष को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मनोज (35) नामक व्यक्ति की मौत हो गई.

Share this story