नोएडा में चलती कार में लगी आग, बोनट से धुआं निकला देख ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

A moving car caught fire in Noida, seeing smoke coming out of the bonnet, the driver jumped and saved his life.

नोएडा के कोतवाली सेक्टर 142 स्थित शहदरा गांव के बाजार के पास मंगलवार देर रात एक चलती ब्रेजा कार के बोनट से धुंआ निकलने लगा और फिर देखते-देखते आग लग गई। आग के चलते कुछ ही देर में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

कार के चालक ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार जलकर राख हो गई थी।

थोड़ी देर में ही पूरी कार जलकर राख हो गई


आग के लपटों में घिरी ब्रेजा कार को देखकर वहां मौजूद लोग सहम गए। ये कार पारस टेरा सोसाइटी के निवासी आकाश की थी। आकाश बच्चों के लिए गज्जक और रेवड़ी लेने के लिए शहदरा गांव स्थित बाजार जा रहे थे। उसी दौरान कार के बोनट से धुआं आना शुरू हुआ और आग लग गई। उन्होंने तुरंत गाड़ी को रोका। जैसे-तैसे वह गाड़ी से उतरे ही थे कि इतनी ही देर में गाड़ी में तेजी से आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही आग ने कार को अपनी आगोश में ले लिया और पूरी कार जलने लगी।

काफी देर बाद आग पर पाया गया काबू


कार मे आग लगते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। जिसके बाद कोतवाली सेक्टर 142 थाना पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर अधिकारियों का कहना है कि ब्रेजा कार में किस वजह से आग लगी, यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि कार के हीट होने की वजह से कार में आग लगी होगी।

Share this story