Meerut News: बबीता हत्याकांड में महिला समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक को लगी गोली

Meerut News: Three miscreants including woman arrested in Babita murder case, one shot in police encounter

Meerut News: मुंडाली की बबीता हत्याकांड में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो बदमाशों को महिला साथी संग गिरफ्तार किया। दोनों पर एसएसपी की तरफ से 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

इनकी हुई गिरफ्तारी


थाना मुंडाली क्षेत्र के ग्राम मऊखास निवासी बबीता पत्नी रमेश हत्याकांड में वाछित चल रहे मल्खे उर्फ जीतू पुत्र भूरे कश्यप निवासी खानपुर सराय उर्फ आलमपुर सराय थाना हजरत गढी जनपद सम्भल हाल पता सहीदी सराय तहसील के पीछे कोतवाली सम्भल और अस्यन्त पुत्र कालू राम निवासी मुरलीपुर थाना मुंडाली और उनकी महिला साथी पूजा पत्नी सुरेश निवासी मऊखास को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें की 25 जनवरी को मऊखास निवासी बबीता पत्नी रमेश की बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

देवरानी की बहन ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर कराई थी बबीता की हत्या


पूजा पत्नी सुरेश की सगी बहन अमृता जो मृतका के सगे देवर की पत्नी थी। कुछ समय पूर्व उसकी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी, लेकिन पूजा को शक था कि मेरी बहन अमृता की मृत्यु बीमारी के कारण नहीं हुई है। उसकी मृत्यु बबीता के द्वारा जादू टोना करके (ऊपरी हवा के कारण) करने से हुई थी। उसका शक था कि बबीता पूजा पाठ व झाड फूंक करती थी और उसने ही जादू टोना करके उसकी बहन की जान ली है।


हत्या में इस्तेमाल चाकू के साथ गिरफ्तार हुए बदमाश


इसी बात से नाराज पूजा ने षडयंत्र के तहत योजना बद्ध तरीके से अपने प्रेमी मल्खे उर्फ जीतू उपरोक्त व अपने सगे भाई अस्यन्त उपरोक्त से बबीता की हत्या करा दी। अस्यन्त को उसके घर से एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त मल्खे उर्फ जीतू पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में अभियुक्त मल्खे उर्फ जीतू के पैर में गोली लगी है।

Share this story