Meerut News: मेरठ STF ने UP CTET का पेपर लीक कराने वाले को किया गिरफ्तार

मेरठ STF ने UP CTET का पेपर लीक कराने वाले को किया गिरफ्तार

Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश सीटेट का पेपर आउट कराने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य अजीत प्रताप को मेरठ एसटीएफ (Meerut STF) ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने अजीत को मेरठ कंकरखेड़ा से पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी अजीत ने बताया कि उसने यूपी सीटेट का पेपर आउट किया था। आउट पेपर उसने बागपत और हरियाणा के युवकों से लिया था। पुलिस आरोपी से दूसरे साथियों के नाम भी पूछ रही है। उसका मोबाइल खंगाल रही है, ताकि गिरोह के दूसरे लोगों को भी पकड़ सके।

कंकरखेड़ा से एसटीएफ ने पकड़ा


उत्तर प्रदेश में सीटेट का पेपर लीक हो गया था। पैसे लेकर परीक्षा का पेपर आउट कराने के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। इसी गिरोह के एक सदस्य अजीत प्रताप उर्फ बिट्‌टू, पुत्र श्यामलाल जो खेड़ा गांव इस्लामपुर बड़ौत, बागपत का रहने वाला है। उसे अरेस्ट किया है। एसटीएफ लंबे समय से अजीत की तलाश में थी। शनिवार को सूचना मिली कि अजीत खिर्वा रोड फ्लाईओवर कंकरखेड़ा बाईपास के पास है। वहां किसी का इंतजार कर रहा है।

2 लोगों से आउट पेपर लेकर किया था पार्सल


सूचना पर एसटीएफ वहां पहुंची और अजीत को पकड़ लिया। अजीत कंकरखेड़ा थाने में सीटेट का पेपर आउट कराने में वांछित चल रहा था। पूछताछ में अजीत ने बताया कि उसने सुमित पुत्र सोहनपाल जो थाना छपरौली बागपत का रहने वाला है विनय दहिया जो नाहरा थाना मतलोडडा सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है इनसे पेपर लिया था। पेपर लेकर मैंने सोमबीर पुत्र मदनलाल ाखड़वाली थाना सदर थाना रोहतक हरियाणा को दिया था। बता दें कि एसटीएफ सोमवीर, धर्मेंद्र मलिक, मनीष मलिक उर्फ मोनू, रवि पवार उर्फ बंटी और महक सिंह को पहले ही अरेस्ट कर चुकी है।

Share this story