Meerut News: मेरठ के फतेहपुर प्रेम में गला दबाकर बुजुर्ग की हत्या, पुलिस मौके पर, पैसे के लेनदेन में हुआ विवाद

Elderly murdered by strangulation in Fatehpur Prem of Meerut, police on the spot, dispute over money transaction

Meerut Crime News: मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर प्रेम में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह बुजुर्ग की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर एसएसपी सहित भारी पुलिस बल पहुंचा है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।


बंटवारे के विवाद में हत्या


गांव के रहने वाले जरनेल सिंह (65) पुत्र हरनाम सिंह की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण बंटवारा है। वहीं मृतक के बेटे के साडू पर भी हत्या का आरोप लगाया जा रहा है। मृ़तक ने बेटे के साडू से कुछ सामान खरीदा था। जिसके लेनदेन पर विवाद हुआ है। इसके बाद हत्या की गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।


हत्या से पहले हुई मारपीट


वहीं कंबाइन मशीन के बंटवारे का मामला सामने आ रहा है। कंबाइन मशीन के बंटवारे को लेकर पहले तो दोनों पक्षों में मारपीट हुई उसके बाद एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष के जरनेल सिंह पुत्र हरनाम सिंह का गला दबाकर हत्या कर दी गई।

पारिवारिक विवाद बना कारण


थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि अभी तक जांच में कंबाइन मशीन के बंटवारे को लेकर परिवार के दोनों ही लोगों का आपस में विवाद हुआ था। उसके बाद गला दबाकर हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी पक्ष के लोगों की तलाश में लगी है। वहीं अभी तक इस मामले की तहरीर उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।

Share this story