Meerut News: मेरठ में दुबई भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी, आरोपियों ने 17 लोगों को थमा दिए फर्जी टिकट

Meerut Crime News: मेरठ में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपी करीब 17 लोगों से अब तक 16 लाख रुपए ठगी चुके थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने लोगों को फर्जी वीजा और टिकट भी दे दिए थे। इसका खुलासा तब हुआ जब यह लोग एयरपोर्ट पहुंचे और इन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया।
मेरठ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़ियों ने दी शिकायत
अब पीड़ितों ने मेरठ के एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच करने का आश्ववासन दिया है। सरधना निवासी शौकीन पीड़ितों संग एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी सिकंदराबाद का रहने वाला है।
दुबई में टैक्सी ड्राइवर और होटल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया
पीड़ितों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उन्हें दुबई में टैक्सी ड्राइवर और होटल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे लिए गए। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही। आरोपियों की तलाश की जा रही है।