मेरठ: घर से बुलाकर 12वीं के छात्र की धारदार हथियार से की हत्या, पुलिस इस एंगल पर कर रही मामले की जांच

Meerut: 12th class student was called from home and murdered with a sharp weapon, police is probing the matter on this angle

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। 12वीं के छात्र की घर पर बुलाकर हत्या कर दी गई। छात्र का शव घर से कुछ दूर जंगल में पड़ा मिला है। मृतक छात्र के शरीर पर धारदार हथियार के जख्म मिले हैं। छात्र की हत्या किसने औऱ क्यों की। पुलिस इस बारे में जांच कर रही है। बता दें कि यह घटना फलावदा थाना क्षेत्र के गांव नंगला हरेरु की है। हत्या के बाद आरोपी छात्र के शव को फेंककर फरार हो गये। इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने छात्र को देखा तो उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इसके बाद पुलिस और परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। वहीं पुलिस छात्र को अस्पताल लाने वाले युवकों के बारे में भी पता लगा रही है।

जंगल के किनारे पड़ा था छात्र का शव


मृतक छात्र का नाम राजदीप है। बताया गया है कि हररोज कि तरह रविवार की शाम को भी राजवीर डेयरी पर दूथ देने गया था। जब वह डेयरी से दूध लेकर घर वापस आया तो दो युवक उसे बुलाकर अपने साथ ले गए। वहीं काफी देर तक वापस नहीं आने पर घरवालों को चिंता हुई। तभी किसी ने राजदीप का शव सरकारी अस्पताल में आने की जानकारी दी। पुलिस मृतक राजवीर के घरवालों से भी मामले की पूछताछ कर रही है। पुलिस को बताया कि राजदीप का शव जंगल के किनारे पड़ा हुआ था। तभी रास्ते से जा रहे कुंडा निवासी दो युवक उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए थे। मृतक के पास से मिले आईकार्ड से उसकी पहचान कर घरवालों को अस्पताल बुलाया गया था। 

पुलिस कर रही मामले की जांच


राजदीप के परिजनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दो लड़के जो उसे लेकर गए थे। वह उसे लेकर कहां गए, यह उन्हें नहीं पता। जब बेटा देर तक घर वापस नहीं आया तो वह उसको तलाश करने लगे। इसी बीच उन्हें अस्पताल से बुलाया गया। परिवार को उस दो युवकों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है जो उसे बुलाकर ले गए थे। फिलहाल पुलिस को अभी तक मामले पर कोई अहम सुराग नहीं मिला है। पुलिस लव एंगल पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि रंजिश का मामला सामने नहीं आया है। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि अफेयर के मामले में हत्या की गई हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share this story