Lucknow News: लखनऊ में महिला ने प्रेमी के साथ की थी पति की हत्या, गैंस एजेंसी कर्मचारी का बाराबंकी में मिला था शव, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

Woman killed husband with lover in Lucknow: dead body of gas agency employee found in Barabanki, three including wife arrested

Lucknow Crime News: लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र से अगवा कर गैस एजेंसी कर्मी ब्रजेश वर्मा की हत्या पत्नी ने प्रेमी और उसके हिस्ट्रीशीटर मित्र के साथ मिल कर की थी। सोमवार को पुलिस ने हत्यारोपियों के साथ हत्या की साजिश में शामिल पत्नी समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि बाराबंकी रामसनेहीघाट निवासी ब्रजेश वर्मा की पत्नी सुमन वर्मा ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ब्रजेश की तलाश कर रही थी। इसीबीच गोमती नदी में सात मार्च को उसका शव मिला। उसके बाद कॉल डिटले और साक्ष्यों के आधार पर हत्या में शामिल उसकी पत्नी सुमन वर्मा, उसके मित्र अनुज और हिस्ट्रीशीटर मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

ब्रजेश की पत्नी से अवैध संबंध होने पर दोस्त ने दिया घटना को अंजाम


पूछताछ में अनुज ने बताया कि वह ब्रजेश के साथ गैस एजेंसी में काम करता था। इसी के चलते ब्रजेश के घर आने जाने के दौरान उसकी पत्नी सुमन वर्मा से संबंध बन गए। ब्रजेश के रोज नशे में सुमन के साथ मारपीट करने के चलते हत्या की योजना बनाई। जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर दोस्त मनोज के साथ घटना को अंजाम दिया।

दस हजार में हिस्ट्रीशीटर हत्या के लिए हुआ तैयार


अनुज ने बताया कि सुमन ने रोज की मारपीट से तंग होकर ब्रजेश की हत्या करने की बात कही। जिसके बाद हत्या के लिए हिस्ट्रीशीटर दोस्त मनोज कुमार से संपर्क किया। उसने हत्या के लिए 50 हजार रुपये की मांग की, लेकिन दस हजार में बाद में सौदा तय हो गया। इसके बाद तीन मार्च को ब्रजेश को बाइक से घूमने के बहाने निकले। बीबीडी से चल कर रास्ते में एक जगह तीनों ने शराब पी। फिर बाराबंकी के सतरिख में ले जाकर गला काटकर हत्या कर शव को गोमती नदी में फेंक दिया।

कॉल डिटेल से हुआ घटना का खुलासा


पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज होने के बाद ब्रजेश और उसकी पत्नी सुमन की कॉल डिटेल खंगाली। जिसमें सामने आया कि अनुज और सुमन के बीच तीन मार्च को कई बार हुई। जिसके बाद सुमन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।

Share this story