Lucknow News: कार टच होने पर 8 सेकंड में मारे 6 जूते, रिक्शा वाला हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, महिला जूते बरसाती रही, VIDEO

6 shoes were hit in 8 seconds when the car touched, the rickshaw puller kept apologizing with folded hands, the woman kept showering the shoes, VIDEO

Lucknow News: कार एक रिक्शे से क्या टच हुई, महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उसने अपने साथी युवक की मदद से रिक्शे वाले को पकड़ा और फिर उस पर जूते बरसाने लगी। महिला ने रिक्शे वाले को सिर्फ 8 सेकंड में 6 जूते मारे।

किसी राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है। मामला लखनऊ के परिवर्तन चौराहे का है।

21 सेकंड के में दिख रहा है कि महिला कार से उतरती है। इसके बाद रिक्शा चालक को जूते से मारने लगती है। रिक्शा चालक हाथ जोड़कर उससे माफी मांगता है। लेकिन, महिला ने उनकी कोई बात नहीं सुनती है। उस पर दनादन जूते बरसाती रहती है।


शोरगुल सुनकर एक पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचता है। वह महिला को समझाने की कोशिश करता है। लेकिन महिला उसकी बात को भी अनसुना कर देती है। ​​इतनी देर में वहां पर लोगों की भीड़ जुट जाती है। तभी भीड़ में से रिक्शा चालक को बचाने के लिए उसका एक साथी आगे आता है। लेकिन महिला के साथ खड़ा एक युवक ने उसको गाली देते हुए धक्का देकर गिरा देता है। वह उसे अंजाम भुगतने की धमकी भी देता है।

पुलिस CCTV फुटेज से कर रही आरोपी की तलाश

हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है। परिवर्तन चौराहे के पास कार में रिक्शा छू जाने पर महिला ने मारपीट की। वीडियो के आधार पर महिला और गाड़ी की पहचान की जा रही है।

Share this story