Kanpur News: कानपुर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की हत्या कर लूटपाट गैंग का सरगना अरेस्ट

कानपुर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर की हत्या कर लूटपाट गैंग का सरगना अरेस्ट

Kanpur Crime News: ट्रक चालकों को खाने पीने की चीज में जहर देकर उनकी हत्या करके माल सहित ट्रक लूटने वाले गिरोह के सरगना को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का मास्टर माइंड 25 हजार का इनामी था। पुलिस ने पनकी से उसे अरेस्ट किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम पहले ही जेल भेज चुकी है।

ड्राइवर की हत्या कर लूटा था 25 लाख का माल

एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर ने बताया कि जूही थाने में 4 जुलाई 2022 को एहसान उल्ला खान ने जूही थाने में ट्रक चोरी हुआ था। उन्होंने जूही थाने में अपने ड्राइवर इंद्रकुमार और उसके बेटे इंद्रपाल को नामजद किया था। पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि ड्राइवर की हत्या के बाद 25 लाख का माल समेत ट्रक लूट लिया गया था। मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी नवाबगंज ख्योरा कानपुर निवासी ओमप्रकाश कटियार को अरेस्ट कर लिया। हत्याव लूटकांड का खुलासा होने के बाद से शातिर ओमप्रकाश प्रदेश छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से उसे अरेस्ट कर लिया। इसके बाद कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।

ये था पूरा मामला...

ट्रक चोरी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो 5 जुलाई 2022 को ट्रक अलीपुर दिल्ली से लावारिस हालत में ट्रक बरामद हुआ। इसके बाद ट्रक में लदा 25 लाख का प्लास्टिक का दाना 960 बोरी माल दिल्ली से शीशराम रावत के मकान से बरामद किया। इंद्रलोक डीडीए फ्लैट थाना सराय रोहिल्ला जनपद नार्थ दिल्ली निवासी अभियुक्त मोहम्मद आसिफ ने चोरी के माल को यहां छिपाया था।

मो. आसिफ की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो उसका भाई मो. कासिम, मो. अजहर और पिता युसूफ के साथ ही उस्मान अली उर्फ तनकू उर्फ अजय उर्फ आलम, मृतक ट्रक चालक इंद्र कुमार का साथी ख्यौर नवाबगंज कानपुर निवासी ओमप्रकाश कटियार का नाम सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने मो. आसिफ और मो. उस्मान अली उर्फ तनकू उर्फ अजय उर्फ आलम को अरेस्ट करके जेल भेज दिया था। लेकिन ओमप्रकाश कटियार पुलिस को गच्चा देकर भाग निकला था।

गिरोह ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर माल समेत लूटता था गाड़ी

अभियुक्त ओमप्रकाश कटियार के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई आपराधिक अभियोग पंजीकृत हैं। इसके गिरोह के सदस्य उस्मान अली उर्फ तनकू उर्फ आलम उर्फ अजय के विरुद्ध विभिन्न जनपदों में करीब 1 दर्जन मुकदमें हत्या लूट चोरी आदि के पंजीकृत हैं। अभियुक्त ओमप्रकाश कटियार का एक गिरोह है, जिसके गिरोह में 6 सदस्य हैं।

अभियुक्त ओमप्रकाश कटियार पेशे से ट्रक चालक है जिस ट्रांसपोर्ट में काम करता है उसी ट्रांसपोर्ट के या अन्य ट्रांसपोर्ट के ट्रक चालकों से दोस्ती करके अपने साथी अभियुक्तों उस्मान अली उर्फ तनकू उर्फ अजय उर्फ आलम को ट्रक में बिठा देता है और रास्ते में मौका पाकर ट्रक चालक को विश्वास में लेकर उनके चाय खाने पीने में जहर मिलाकर पिला कर उनकी हत्या कर देते हैं। शव को सड़क किनारे कही फेंक देते है और ट्रक को माल सहित लूटकर अपने गिरोह के सदस्यों के माध्यम से बेंचकर पैसे आपस में बांट लेते हैं l

Share this story