Kanpur News: झड़प के दौरान फ्लाईओवर से गिरकर 25 वर्षीय युवक की कानपुर में मौत

Kanpur News: झड़प के दौरान फ्लाईओवर से गिरकर 25 वर्षीय युवक की कानपुर में मौत

Kanpur News: कानपुर में पनकी, भौंती बाईपास पर कार से लोडर की टक्कर को लेकर हुई मारपीट के दौरान कार सवार युवक की फ्लाईओवर से 20 फीट नीचे गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेजकर लोडर कब्जे में लिया है। कन्नौज के अगवासा निवासी राहुल (25) पुत्र सुभाष कटिहार कानपुर देहात के मुंगीसापुर निवासी अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने प्रयागराज गए थे।


मंगलवार को राहुल दूल्हे की कार में बैठकर लौट रहा था। पनकी गैस प्लांट के पास कार आगे चल रहे लोडर से टकरा गई। कार सवार  युवकों ने लोडर को आगे जाकर भौंती फ्लाईओवर पर रोक लिया। राहुल ने लोडर चालक को वाहन से नीचे घसीटकर पीटना शुरू कर दिया। लोडर चालक ने भी राहुल से हाथापाई की।

इस दौरान राहुल का संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने लोडर चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि कार में सवार युवक नशे में धुत था। लोडर चालक भी घायल हुआ है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 


 

Share this story