Gurugram News: फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर हादसा, ट्राला-कार की टक्कर में छह युवकों की मौत, रिसेप्शन पार्टी से लौटते वक्त ट्राला से टकरा गई कार

Accident on Faridabad-Gurugram road, six youths killed in trolley-car collision, car collided with trolley while returning from reception party

Gurugram News: फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर गुरुवार रात मागर चौकी के पास ऑल्टो कार को ट्राला ने टक्कर मार दी। हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई है। सभी पलवल के निवासी थे और गुरुग्राम से एक शादी के रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। रात करीब एक बजे हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों फरीदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के अनुसार गुरुग्राम में पार्टी खत्म होने के बाद सभी युवक रात करीब 12 बजे वापस पलवल लौट रहे थे। पुनीत के चाचा सुरेश के अनुसार उनका भतीजा पुनित, उसके दोस्त आकाश, विशाल सेठी, संदीप, बलजीत, जतिन एक कार में बैठे थे। सुरेश ने बताया कि वह दूसरी कार में थे। पुनीत जिस कार में बैठा था, उसे जतिन चला रहा था। मांगर चुंगी के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक पुनीत की कार को पीछे से ट्राला ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार को घसीटते हुए करीब 100 मीटर तक ले गया। इसमें कार बैठे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि सभी युवक दोस्त थे।

विशाल को छोड़कर सभी निजी कंपनी में काम करते थे। मांगर चुंगी के पास हुए हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बड़ी मशक्कत से सभी को कार से बाहर निकालकर बीके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार पुलिस के अनुसार हादसा फरीदाबाद की ओर आने वाले मार्ग पर हुआ है। प्राथमिक जांच में जानकारी मिली है कि ट्राला ने कार को पीछे से टक्कर मारी। साथ ही उसे घसीटते हुए करीब 100 मीटर तक आगे ले गया।


 

Share this story