Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के पंचशील हाइनिश सोसाइटी के लिफ्ट में 45 मिनट तक फंसा रहा युवक:कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर, हैदराबाद जाने की फ्लाइट छूटी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट में बहुमंजिला सोसाइटी में लोगों के फंसने का सिलसिला लगातार जारी है। ग्रेनो वेस्ट (Greno West) की पंचशील हाइनिश सोसाइटी (Panchsheel Hynish Society) में भी एक युवक लिफ्ट (Lift Stuck) के अंदर फंस गया। करीब 45 मिनट तक वह लिफ्ट के अंदर ही फंसा रहा। परिवार वालों ने लिफ्ट को काफी खोलने की कोशिश की लेकिन अन्य लोगों की मदद से उसे 45 मिनट बाद खोला गया।
दरसअल ग्रेनो नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी (Greno West Panchsheel Hynish Society) के रहने वाले अखिलेश चौधरी(Akhilesh Choudhary) सोसायटी के T2 टावर में फ्लैट नंबर 1101 में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को वह हैदराबाद जा रहे थे और दिल्ली से हैदराबाद के लिए उनकी फ्लाइट थी। अखिलेश हैदराबाद जाने के लिए लिफ्ट से नीचे जा रहे थे लेकिन इसी दौरान लिफ्ट अचानक से बीच में रुक गई।
आखिर कौन हैं सपना गिल, जिनकी क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हो गई हाथापाई; VIDEO हो गया वायरल
उन्होंने इमरजेंसी बटन दबाया लेकिन उसने भी काम नहीं किया। इसके बाद उन्होंने अपने घरवालों को संपर्क किया। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने लिफ्ट को काफी खोलने की कोशिश की। सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग के लोग भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी कड़ी मशक्कत की। जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक जानकार युवक की मदद से गेट को खोला गया। तब जाकर करीब 45 मिनट बाद अखिलेश चौधरी को लिफ्ट से बाहर निकाला गया।
उसके बाद अखिलेश वहां से दिल्ली के लिए निकल गए लेकिन उनकी फ्लाइट छूट चुकी थी। उसके बाद वह ट्रेन से हैदराबाद के लिए रवाना हुए। लिफ्ट में फंसने की वजह से ही वह 45 मिनट लेट हो गए और उनकी फ्लाइट छूट गई। इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि मेंटेनेंस के नाम पर यहां पर मोटा चार्ज लिया जाता है लेकिन लोग आये दिन अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। लिफ्ट में लोग आये दिन फंसते हैं।