Greater Noida West की Panchsheel Hynish Society में 3 बच्चे और तीन महिलाएं लिफ्ट में फंसी 30 मिनट तक, VIDEO

3 children and 3 women stuck in lift for 30 minutes in Panchsheel Hainish Society of Greater Noida West, VIDEO

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी में 3 बच्चे और तीन महिलाएं लिफ्ट में फंसे गए। 30 मिनट तक सभी की सांसें अटकी रहीं। अलार्म भी काम नहीं कर रहा था। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर सोसायटी वर्कर ने किसी तरह से उन्हें बाहर निकाला। मामले का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले सुबह भी एक बुजुर्ग महिला और बच्चा लिफ्ट में फंस गया था। लेकिन, इसके बाद सोसायटी ओनर ने मेंटीनेंस नहीं कराया। इसके बाद लोगों में नाराजगी है। लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।

पंचशील हाइनिश सोसाइटी की टावर-2 के निवासी भुवनेश गौतम ने बताया कि सुबह के समय मेरी 59 वर्षीय मदर बेटे को स्कूल के लिए बस टॉप पर छोड़ने के लिए घर से निकली थी। बस ड्राइवर का बार बार फोन आने के बाद भी जब ये लोग बस तक नहीं पहुंचे तो मै लिफ्ट की तरफ गया। पता चला की ये लोग लिफ्ट में फंसे है। मुश्किल से दोनों को 15 मिनट बाद लिफ्ट से निकाला गया।


इसके बाद टावर में दोपहर के समय फ्लोर नंबर 305, 1703 और 1003 में रहने वाली तीन महिलाएं बस स्टॉप से बच्चों को लेकर आ रही थी। आरोप है कि बीच फ्लोर पर आने के बाद अचानक से लाइट जाने के बाद लिफ्ट बीच फ्लोर पर फंस गई। काफी देरतक अलार्म बजाने के बाद भी कोई नहीं आया। दोपहर के समय नीचे के फ्लोर से आ रहे एक व्यक्ति ने उनकी आवाज सुनी।

इसके बाद मेंटेनेंस टीम ने बीच में लिफ्ट खोलकर बच्चों और महिला को बाहर निकाला। सभी लोग बेहद डरे हुए दिखाई दे रहे थे। बता दे इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे है।

Share this story