Greater Noida Expressway Accident: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार और रोडवेज बस में टक्कर, कार के उड़े परखच्चे, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में एक्सप्रेस-वे (Greateer Noida Expressway Accident) पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार और रोडवेज बस (Mercedes car and roadways bus accident) में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मर्सिडीज के परखच्चे उड़ गए, इसके बाद सड़क से दूर जा गिरी। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं।
बताया जाता है कि रोडवेज बस आगरा से नोएडा जा रही थी। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफीपुर के पास एक मर्सिडीज कार Mercedes car accident) एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने लगी और इसी दौरान रोडवेज बस से टकरा गई। पलथा खाने के बाद कार रोड से दूर जा गिरी। रोडवेज बस के भी अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
बस व कार काे पुलिस ने कराया किनारे
पुलिस ने बताया कि मर्सिडीज गाड़ी को ग्रेटर नोएडा निवासी राघव गुप्ता चला रहे थे। हादसे में राघव गुप्ता सहित बस में बैठी सवारी घायल हुई हैं। जिनको निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बस व कार को मौके से हटवाकर यातायात को सुचारू कर दिया गया है।
हादसे के बाद लगा जाम
सड़क हादसा होने के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग गया। क्रेन की मदद से बस और कार को रोड से हटा दिया गया और यातायात को सुचारू किया गया।गौरतलब है कि जैसे ही सड़क हादसे के बारे में पुलिस को सूचना मिली उसके बाद जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए । फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।