Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा लेनदेन को लेकर दो पार्टनर्स में हाथापाई, एक के अपहरण के लिए खींचकर गाड़ी में ले जाने की कोशिश, पुलिस कर रही जांच

Scramble between two partners over Greater Noida transaction, one tried to kidnap and take him in a car, police is investigating

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा में दादरी कोतवाली क्षेत्र में रुपयों के विवाद में पार्टनर ने दूसरे पार्टनर पर गाली-गलौज कर मारपीट व अपहरण का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित नेपुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया है, जिसमें उसका पार्टनर उसके साथ मारपीट कर रहा है। वह जबरन गाड़ी में ले जाने के लिए खींच रहा है।

दादरी निवासी सोनू ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह 2 फरवरी को अपने मित्र से मिलने रूपबास गांव गया था। तभी उसका पार्टनर अंकित गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और उसके साथ मारपीट की। उसका अपहरण करने का प्रयास किया। पीड़ित सोनू ने मामले में दादरी पुलिस से शिकायत की। पीड़ित ने बताया जब अंकित उसके साथ मारपीट कर रहा था तो अन्य लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। इस दौरान अंकित ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी।


दादरी (Dadri News) कस्बे का सोनू सैफी और सकीपुर निवासी अंकित दोनों ग्रेटर नोएडा में फ्लैटों में लकड़ी का काम करते थे। ढाई महीने पहले सोनू का ग्रेटर नोएडा जाते समय एक्सीडेंट हो गय, जिसमें वह अस्पताल में भर्ती रहा। सोनू ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान व्यापारी से जो भी पेमेंट मिली, वह सारी पेमेंट अंकित ने हड़प ली। इसके साथ ही उस पर जबरन एक लाख रुपये की देनदारी निकाल दी। इसी बात को लेकर अंकित ने सोनू के साथ मारपीट की। अपहरण की कोशिश की।

वहीं दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। पीड़ित ने शिकायत की है तो जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share this story