ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी के साथ ही Film Institute बनाने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा  में फिल्म सिटी के साथ ही Film Institute बनाने की तैयारी

Film Institute in Noida: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में निवेश लाने की कवायद में जुटे हुए हैं। योगी सरकार ने इस साल अपने 6 साल पूरे कर लिए। यूपी में 37 साल बाद ऐसी पहली सरकार बनी है जो लगातार दूसरा कार्यकाल पूरा करेगी। इसका असर अब निवेश पर भी पड़ रहा है। यूपी में सरकार की स्थिरता और पारदर्शिता का लाभ अब निवेशकों को भी मिल रहा है और बड़े पैमाने पर निवेशक यहां आ रहे हैं। यूपी का औद्योगिक हब बन चुके नोएडा में भी बड़े पैमाने पर निवेश हा रहा है और नए नए प्रोजेक्ट आ रहे हैं। इसी क्रम में अब नोएडा में एक तरफ जहां नई फिल्म सिटी बनेगी वहीं दूसरी ओर यहां एक Film Institute बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है।

ईडा के अधिकारियों की माने तो यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) सेक्टर 22E में फिल्म संस्थान की स्थापना के लिए 5.5 एकड़ भूमि आवंटित कर रहा है। यूपी सरकार ने फिल्म सिटी के लिए पहले ही 1,000 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है, जो कि जेवर में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सिर्फ 6 किमी दूर होगी। फिल्म संस्थान का प्रोजेक्ट यूपी में आने के बाद यहां अभिनेताओं के साथ फिल्म तकनीक से जुड़े लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इसके लिए पांच एकड़ जमीन आरक्षित किया गया नए फिल्म इंस्टीट्यूट को लेकर नोएडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने कहा कि फिल्म प्रशिक्षण संस्थान के लिए 5 एकड़ से अधिक का एक भूखंड आरक्षित किया गया है। आसपास के क्षेत्र में फिल्म सिटी के साथ, ऐसी सुविधा की आवश्यकता है जो छात्रों को वीडियो संपादन, फिल्म निर्माण और अन्य तकनीकी पहलुओं के बीच डबिंग सिखा सके। यह पूरी प्रक्रिया ई निलामी के माध्यम से पूरी की जाएगी।

फिल्म सिटी में निवेश की प्रक्रिया शुरू इस बीच, YEIDA ने अपनी फिल्म सिटी में निवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। दरअसल इस प्रकिया में शामिल बिडर की तरफ से डेट बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। इसकी वजह से अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है। सीईओ सिंह के मुताबिक, सोनी जैसी कंपनियों ने सेक्टर 21 में बनने वाले प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई है। इसे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है। फिल्म सिटी के लिए जारी किया गया टेंडर उन्होंने एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में बताया, फिल्म सिटी के लिए एक वैश्विक निविदा जारी की गई है। सेक्टर 21 में बनेगी। इसमें सोनी, फॉक्स, यूनिवर्सल जैसी बड़ी कंपनियों की तरफ से आवेदन मिले हैं। उम्मीद है कि बोली प्रक्रिया में कुछ बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी। जब वे आवेदन करेंगे तभी हम जान पाएंगे क्योंकि टेंडर प्रक्रिया ऐसी है कि इसके ओपन होने से पहले नाम नहीं जान सकते। इसलिए हम उसका इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि कुछ बड़ी कंपनियां आएंगी। 

Share this story