Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बिसरख में जन सेवा केंद्र पर हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपियों को पकड़ा, लूट का सामान बरामद

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में जन सेवा केंद्र पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस लूट का खुलासा करते हुए 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है और इनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 17350 रुपए बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक मोटरसाइकिल, तमंचा और चाकू भी बरामद किए गए हैं।
बिसरख थाना पुलिस ने 72 घंटों में जन सेवा केंद्र पर हुई लूट का खुलासा कर दिया है। बिसरख पुलिस ने इस दौरान कंपनी एरिया शिव मंदिर के पास जीटी रोड से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने बुलंदशहर निवासी पप्पू और रोहित, कासगंज निवासी आशीष और जारचा निवासी चांद को गिरफ्तार किया है।
दरसअल इन लोगों के द्वारा 1 अप्रैल को पंचशील कॉलोनी चिपयाना बुजुर्ग में आयरन जन सेवा केंद्र में अंदर घुस कर संचालक को तमंचा दिखाकर 30 हजार की लूट की गई थी। लूट करने के बाद यह लोग मौके से फरार हो गए थे, लेकिन यह पूरी घटना जन सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। लूटपाट की है पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
आरोपियों के पास से असलहा बरामद
इसमें साफ तौर में दिख रहा था कि किस तरह से बदमाश जन सेवा केंद्र के अंदर आते हैं और तमंचे के बल पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस इन चोरों की तलाश में जुट गई और इन चोरों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। इन लोगों के कब्जे से पुलिस ने 17350 रुपए बरामद किया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और अवैध असलहा भी बरामद किए हैं।
लूट के दौरान बाइक से गिर गई थी महिला
पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को बादलपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना का भी प्रयास किया गया था। इस दौरान महिला मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई थी, यह देखकर यह लोग वहां से फरार हो गए थे। इस घटना को लेकर भी बादलपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि लूट की इस घटना का महज 72 घंटे में खुलासा कर दिया गया है और 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों के आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।हालांकि पहले से इन पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है।