Greater Noida News: दादरी के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर दबंगों ने टोलकर्मी को पीटा, टोल प्लाजा से जबरन गाड़ी निकलने पर हुआ विवाद, मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद

Greater Noida News: गौतम बुद्धनगर के दादरी के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (eastern-peripheral-expressway) के टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर दबंगों ने टोल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की। दबंग टोल पर बंद लाइन से अपनी गाड़ियों को बिना टोल दिए निकाल रहे थे। जिसके बाद वहां पर कर्मचारी ने जब दबंगों को रोका तो उन्होंने कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित टोल कर्मी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौतम बुद्धनगर में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे वे के दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर टोल प्लाजा पर मंगलवार को दबंगों ने टोल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित अरविंद सिकरवार ने बताया कि वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे केअकबरपुर टोल प्लाजा पर कार्यरत है। मंगलवार को कार सवार दबंग बंद लाइन से बिना टोल दिए गाड़ियां निकाल रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया और उनसे कहा कि आप दूसरी लाइन से गाड़ी निकाल रहे हैं। इस लाइन का सॉफ्टवेयर अपडेट हो रहा है। जिसके कारण इस लाइन को बंद किया गया है। इतना सुनते ही दबंगों ने टोल कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद
टोल कर्मी के साथ मारपीट की सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दबंगों ने किस तरीके से टोल कर्मी के साथ जमकर मारपीट की। दबंग कई लोग थे जिन्होंने कई बार टोल कर्मी के साथ मारपीट की। वहां पर अन्य लोगों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन दबंग बार-बार टोल कर्मी के साथ मारपीट करते हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैं। दबंग मारपीट करने के बाद अपनी गाड़ियों को बिना टोल दिए ही वहां से निकाल कर चले गए। मारपीट की घटना के बाद टोल कर्मी ने दादरी पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।