Greater Noida News: कपिल देव ने किया लाइब्रेरी का किया उद्घाटन, युवाओं को किताबें और वाईफाई की निशुल्क सुविधा मिलेगी, बोले- हर गांव में होनी चाहिये लाइब्रेरी

Greater Noida News: रविवार को मशहूर क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव (Kapil Dev) ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पहुंचे। जहां पर उन्होंने डेल्टा टू में बनाई गई कपिल देव लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। कपिल देव ने कहा कि हर गांव और शहर में इस तरह की लाइब्रेरी होनी चाहिए ताकि युवाओं को चीजों का सही ज्ञान हो सके और वह देश को आगे बढ़ाने में मदद कर सके ग्रामीणों के द्वारा चलाई गई इस मुहिम के तहत डेल्टा टू में लाइब्रेरी बनाई गई है।
दरअसल, रविवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा टू में पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। इस दौरान देश के मशहूर क्रिकेटर और वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव लाइब्रेरी के उद्घाटन में पहुंचे इसके साथ ही दादरी विधानसभा से विधायक तेजपाल नागर भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए वहीं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Noida News: 15 फरवरी के बाद डॉग रजिस्ट्रेशन कराने पर लगेगा जुर्माना, 500 रुपए फीस के अलावा देना होगा 200 रुपए जुर्माना, अब तक 3136 का हुआ रजिस्ट्रेशन
ग्रामीणों की मुहिम को सराहा
सेक्टर डेल्टा टू में आदर्श लाइब्रेरी का उद्घाटन (Adarsh Library inaugurated in Delta II) करने के दौरान क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि जो युवा पीढ़ी में पढ़ाई की रुचि रखते हैं वह लाइब्रेरी में आकर आसानी से अध्ययन करे और देश को मजबूती प्रदान करने के लिए अपना सहयोग दें।
इस तरह की लाइब्रेरी देश के हर गांव और शहर में होनी चाहिए ताकि युवाओं को पढ़ने में रुचि हो और चीजों को सही से जान सके। ग्रामीणों के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को भी उन्होंने खूब सराहा और इस योजना में शामिल किए जाने को लेकर वे उत्साहित भी नजर आए।
विधायक बोले- कई गांवों में बन रही लाइब्रेरी
इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि गौतम बुध नगर में अधिकांश गांवों में लाइब्रेरी बनाई जा रही है, जिससे युवाओं को पढ़ाई के लिए एक उचित माहौल और स्थान मिल रहा है यहां पर कई तरह की किताबें रखी हुई है जिनसे बच्चे आसानी से अध्ययन कर सकते हैं और कई तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी कर सकते हैं।