Greater Noida News: जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के विस्थापन को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह प्रेसवार्ता की, बोले- किसानों की सहमति से होगा विस्थापन

Greater Noida News: जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से प्रभावित किसानों के विस्थापन को लेकर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (MLA Dhirendra Singh) ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी सरकार किसान हितैषी है और किसानों का जो भी निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जिन ग्रामों का विस्थापन होना है वह किसानों की मर्जी से होगा।
इसके लिए दो जगह निर्धारित की गई हैं, जिसमें एक फिल्म सिटी के सामने फ्लेदा कट है और दूसरा मॉडलपुर है। जिला कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता के दौरान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि 12 अक्टूबर सन 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों की बैठक हुई। इस दौरान किसानों की कई समस्या के समाधान निकाले गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि किसानों की भावनाओं के अनुरूप उनकी सभी मांगों पर विचार करते हुए पूरा किया जाना चाहिए।
मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी से जुड़ा होगा
उसी को देखते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के किसानों के लिए एक विश्व स्तरीय विस्थापन स्थल की व्यवस्था की जा रही है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों से विभिन्न स्तर की वार्ता हुई और उनके भविष्य की आवश्यकताओं और जीवन यापन के साधनों को देखते हुए दूसरे चरण के किसानों की दो जगह विस्थापित किया जाएगा। एक स्थान प्रस्तावित फिल्म सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क के सामने होगा। यह यमुना एक्सप्रेस-वे से सटा हुआ है और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ होगा।
120 हेक्टेयर में होगा विकसित
इस विस्थापन स्थल के समीप हरियाणा से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाला मार्ग तथा एक तरफ यमुना एक्सप्रेसवे निकट ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने का स्थान, भविष्य में हाई स्पीड ट्रेन एवं प्रस्तावित पोड टैक्सी भी समीप से गुजरेगी। उन्होंने बताया कि अप्रैल पार्क जैसी वस्त्र उद्योग से संबंधित इकाइयों यहां की स्थानीय महिलाओं के 70% रोजगार का माध्यम बनेगी। फिल्म सिटी के सामने स्थित फ्लेदा कट के पास इस विस्थापन स्थल को विकसित किया जाएगा, जो करीब 120 हेक्टेयर में विकसित होगा।
सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी उपलब्ध
उन्होंने बताया कि यहां पर विस्थापित होने वाले किसानों की सुविधाओं के लिए खेल का मैदान, सामुदायिक केंद्र, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षक सस्थाएं और कौशल विकास केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। वहीं उन्होंने बताया कि दूसरा विस्थापन स्थल जेवर के समीप मॉडलपुर होगा, जिसके लिए तकरीबन 60 हेक्टेयर भूमि विकसित कराई जाएगी। यह स्थान भी सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ एयरपोर्ट और जेवर कस्बे के नजदीक होने के कारण मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी से जुड़ा हुआ होगा। किसान और उनके बच्चों से संबंधित अत्याधुनिक सभी मूलभूत सुविधाएं यहां पर उपलब्ध कराई जाएंगी।