Greater Noida News: अंतरराज्यीय लुटेरों को एसटीएफ व थाना बीटा-2 पुलिस ने किया गिरफ्तार

GreaterCrime News: स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के हेड कांस्टेबल की लूटने वाले पांच अंतरराज्यीय लुटेरों को एसटीएफ व थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार तमंचे, कारतूस, चाकू, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त इको कार व अन्य सामान बरामद किया है।
एडीसीपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एसटीएफ गौतमबुद्धनगर टीम ने थाना बीटा-2 पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई के बाद एटीएस गोल चक्कर से इको कार सवार पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लुटेरों ने अपने नाम निखिल, लोकेश, रोहित, सोनू उर्फ सोहन पाल व सुकेश बताया। इनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त इको कार, 9एमएम के तीन कारतूस, एक वाईफाई जियो, बैग, कागजात, तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन बरामद हुए।
एडीसीपी ने बताया कि 22 मई 2022 को थाना बीटा-2 क्षेत्र से एसटीएफ के हेड कांस्टेबल की इटियोस कार लूट ली गई थी। कार में हेड कांस्टेबल का पर्स, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य कागजात, सर्विस पिस्टल की स्पेयर मैगजीन, 10 कारतूस, जिओ कंपनी का वाईफाई, सरकारी मोबाइल आदि रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि गत 22 जून 2022 को थाना बीटा-2 पुलिस ने सेक्टर चाई बी ब्लॉक के पास से लूटी गई इटियोस कार को लावारिस हालत में बरामद कर लिया था।
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ व थाना पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ के दौरान वारदात में राजू नामक युवक के भी शामिल होने की बात बताई। राजू बुलंदशहर में हुई एक हत्या के मामले में पिछले दो माह से बुलंदशहर जेल में निरूद्ध है। उसके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए बदमाशों ने कई अन्य लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।