IAS Medha Rupam को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का एसीईओ और Prerna Sharma को हापुड़ का डीएम बनाया, प्रदेशभर में करीब 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर

UP IAS Transfer: यूपी में प्रशासनिक फेरबदल जारी है। प्रदेशभर में करीब 24 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इस पहले 20 फरवरी को यूपी सरकार ने तीन आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में फेरबदल करते हुए नई तैनाती दी।
हापुड़ की डीएम मेधा रूपम (Medha Rupam) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा शर्मा का भी तबादला किया गया है। प्रेरणा शर्मा (Prerna Sharma) को हापुड़ (Hapur DM) का डीएम बना कर भेजा है। वहीं, मेधा रूपम को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है।
इन आईएएस अफसरों के हुए ट्रांसफर
हेमंत राव से सचिवालय प्रशासन विभाग हटाया गया
रवींद्र नायक को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त चार्ज
लीना जौहरी प्रमुख सचिव स्टांप रजिस्ट्रेशन बनीं
अनिल पाठक निदेशक सूडा बनाए गए
अनिल कुमार प्रमुख सचिव श्रम सेवायोजन बने
हेमंत राव एसीएस पिछड़ा वर्ग और समाज कल्याण आयुक्त
रजनीश गुप्ता प्रमुख सचिव राजनीतिक पेंशन
अनिल ढींगरा एमडी जल निगम बने
अजय चौहान PWD में बने रहेंगे
सैमुअल पी एमडी केस्को कानपुर बने,
संतकबीर नगर के डीएम प्रेम रंजन हटाए गए
प्रेरणा शर्मा हापुड़ की जिलाधिकारी बनाई गईं
निखिल टीकाराम को चंदौली का DM बनाया गया
सैमुअल पी MD केस्को कानपुर बनाये गए..
प्रेरणा शर्मा 2014 कलेक्टर हापुड़ बनायी गईं..
अनिल ढिगरा MD जलनिगम बने..
मेधा रूपम 2014 ACEO ग्रेटर नोयडा बनाई