Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का लीडर किया गिरफ्तार,चोरी की 24 बाइक बरामद, कई राज्यों में 60 अधिक वारदात को दे चुका है अंजाम

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने रॉकस्टार गैंग के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 24 मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था। इसके बाद गाड़ियों के नंबर प्लेट इंजन बदलकर इनको देहात क्षेत्र में कम दामों पर बेच दिया करता था।
ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा 2 पुलिस (Greater Noida Thana Beta 2 Police) ने चेकिंग के दौरान इस अंतर्राज्यीय रॉक स्टार वाहन चोर गैंग के लीडर विपिन को सिग्मा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। जोकि बुलंदशहर का रहने वाला है और इसका एक साथी मौके से फरार हो गया। चोर की निशादेही पर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गई 24 बाइक बरामद हुई है।
चोरी की 60 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है
एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि गिरफ्तार युवक शातिर किस्म का अंतर्राज्यीय वाहन चोर है। जिसका दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में एक सक्रिय गैंग है। जिसका गैंग लीडर विपिन है। शिवम इस गैंग का सक्रिय सदस्य है जो मैकेनिक भी है। दोनों खुद को मोटरसाइकिल चोरी में रॉक स्टार मानते है और अपनी मोटर साइकिल के पीछे “THE ROCK” लिखकर चलते हैं। इस गिरोह से पूछताछ के दौरान कई राज्यों से बाइक चोरी की 60 से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: आय से अधिक संपत्ति का मामला में मंत्री नंदी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के OSD रविंद्र सिंह यादव को किया निलंबित
पुलिस आरोपी के साथी की कर रही तलाश
इन लोगों के द्वारा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रेकी करके खासकर स्पेलेंडर मोटरसाइकिल को टारगेट कर चोरी किया जाता था। यह लोग चोरी की गयी मोटर साइकिलों पर पुलिस को धोखा देने की नियत से फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर व चेसिस नम्बर घिसकर मोटर साइकिलों को गैराज में लाकर खड़ा करते थे। इसके बाद बाइक के सामान को गैराज में मरम्मत के लिए आयी मोटरसाइकिल में लगाकर अवैध धन अर्जित करते थे।