Greater Noida News: ग्रेनो वेस्ट व ग्रेटर नोएडा का हाल जानने पहुंची CEO रितु माहेश्वरी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट (Greno West) का हाल जानने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari ) गुरुवार को सड़कों पर घूमीं। सीईओ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के व्यस्ततम चौराहा चार मूर्ति चौक पर अंडरपास और स्काईवॉक की डिजाइन तैयार कराकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने और ग्रेनो वेस्ट में प्राधिकरण के नए दफ्तर का कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।
इससे यहां के निवासियों को बड़ी सुविधा शीघ्र मिल सके। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी (Greater Noida Authority CEO Ritu Maheshwari) के दौरे की शुरुआत बृहस्पतिवार सुबह चार मूर्ति चौक से हुई। उनके निरीक्षण के दौरान एसीईओ प्रेरणा शर्मा और एसीईओ अमनदीप डुली समेत सिविल, उद्यान, जल-सीवर व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का पूरा अमला शामिल रहा। सीईओ ने चार मूर्ति गोलचक्कर पर प्रस्तावित अंडरपास के बारे में जानकारी ली।
GREATER NOIDA NEWS
ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट का हाल जानने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने निरीक्षण किया।
टेंडर निकालने की कही बात
तीन माह में इसकी डिजाइन फाइनल कर टेंडर निकालने और काम शुरू कराने के निर्देश दिए। यह अंडरपास 60 मीटर के पैरलल बनेगा। गाजियाबाद की तरफ से आने वाले वाहन इस अंडरपास से गुजरेंगे। इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों निवासियों को बड़ी राहत मिल जाएगी। इस अंडरपास को बनाने में करीब 60 करोड़ रुपये खर्च होने का आकलन है। काम शुरू होने के बाद पूरा होने में लगभग दो साल लगेंगे।
GREATER NOIDA NEWS
ऑटो व्यवस्थित करने के निर्देश
सीईओ ने इसी चौराहे पर बेतरतीब खड़े ऑटो को ट्रैफिक पुलिस की मदद से व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। इसके बाद रितु माहेश्वरी टेकजोन फोर में बन रहे प्राधिकरण के नए दफ्तर का जायजा लेने पहुंची। ऑफिस बिल्डिंग व आसपास के एरिया को विकसित करने में देरी पर नाराजगी जताई। इसका निर्माण कार्य तीन माह में पूरा कराने को कहा है। इस दफ्तर को बनाने में करीब सवा दो करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। सीईओ ने 60 मीटर रोड पर स्थित डी पार्क को भी देखा। इस पार्क में अब तक हुए कार्यों पर संतोष जताते हुए इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए।