Greater Noida News : जमीनी हकीकत जानने को सड़क पर उतरीं CEO रितु माहेश्वरी, टायलेट और पार्क में गंदगी पर एक-एक लाख की पेनाल्टी:सीईओ ने कॉन्ट्रैक्टर को काली सूची में डालने के दिए निर्देश

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में प्राधिकरण के निर्माणाधीन दफ्तर के सामने की रोड पर गंदगी देख सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari )ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए फर्म पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहां से सीईओ ग्रेटर नोएडा के गामा टू पहुंची। इस सेक्टर के एच ब्लॉक में बने पार्क की खराब हालत देख सीईओ रितु माहेश्वरी ने ठेकेदार राजा कंस्ट्रक्शन पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट की करने के निर्देश दिया। उद्यान विभाग को भी कड़ी चेतावनी दी।
सीईओ वहां से 60 मीटर रोड होते हुए सूरजपुर तिराहे पर बने शौचालय का निरीक्षण करने रुकी। शौचालय (Toilet) की गंदगी देख कड़ी नाराजगी जाहिर की। शौचालयों का रखरखाव व संचालन कर रही एजेंसी वाणी एडवरटाइजिंग पर भी एक लाख रुपये की पेनल्टी लगाई। सीईओ ने सूरजपुर के पास 60 मीटर रोड के किनारे अवैध रूप से बन रही दुकानों की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Greater Noida West News
ग्रेनो वेस्ट और ग्रेटर नोएडा में सड़कों और सेंट्रल वर्ज की साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जताते हुए सीईओ ने दो हफ्ते में दुरुस्त करने के निर्देश दिए। दो हफ्ते बाद फिर से औचक निरीक्षण करने और दोबारा खामी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। सीईओ ने मॉडल रोड में शुमार 130 मीटर और 60 मीटर रोड का भी जायजा लिया। मॉडल रोड के अनुसार तय कार्यों को न करने पर वर्क सर्किल चार के वरिष्ठ प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी। सूरजपुर के पास सड़क किनारे अवैध रूप से बन रहीं दुकानों के बारे में वर्क सर्किल से पूछताछ की।
सीईओ ने इसकी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सेंट्रल वर्ज खराब मिलने और सड़कों के किनारे गंदगी पर भी नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्य कराने के निर्देश दिए। सेंट्रल वर्ज को पेंट कराने के भी निर्देश दिए। सड़कों के किनारे बनी बाउंड्री वॉल पर खूबसूरत पेंटिंग कराने को कहा। अवैध रूप से लगे होर्डिंग, पोस्टर-बैनर व यूनिपोल को भी तत्काल हटाने को कहा। सीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से सवाल भी किया कि सफाईकर्मी वर्दी में क्यों नहीं हैं। वर्दी पहनकर ही सफाईकर्मियों को काम पर आने के निर्देश दिए।