Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने मेट्रो लाइन से केबिल काटने वाले तीन चोर गिरफ्तार

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर मेट्रो लाइन से केबल काटकर चोरी किया करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनके दो साथी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनके दो साथियों की तलाश कर रही है।
दरसअल, 21 जनवरी को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 148 मेट्रो स्टेशन और नॉलेज पार्क 2 मेट्रो स्टेशन (Knowledge Park Metro Station) के बीच से करीब 1000 मीटर केबिल को काट के चोरी कर लिया गया था। इसको लेकर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कनिष्ठ अभियंता की तरफ से थाने पर शिकायत दी गई और बताया गया कि अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस इन चोरों की तलाश में जुट गई।
सोमवार को पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ चोर मेट्रो का केबल चोरी करने की योजना बना रहे हैं। वह सभी लोग सफीपुर कट के पास हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां पर पांच लोग मौजूद थे और उन पर एक स्विफ्ट गाड़ी भी थी। इस दौरान उन लोगों के द्वारा केबल काटने की योजना बनाई जा रही थी ।इसी दौरान पुलिस ने दबिश दे दी और 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी दो लोग मौके से फरार हो गए।
नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने इस दौरान दिल्ली निवासी महेश ,मथुरा निवासी राहुल और दिल्ली निवासी गौरव को गिरफ्तार कर लिया। यह तीनों फिलहाल दिल्ली में ही रह रहे थे।इन तीनों को ग्राम सफीपुर कट झाड़ियों के पास से गिरफ्तार किया है। इन लोगों के कब्जे से चोरी के उपकरण 02 आरी, 12 आरी ब्लेड लोहे 2 जोड़ी इलेक्ट्रिक ग्लब्ज, 19 मीटर 38 इंच लाल रंग की प्लास्टिक की रस्सी, 10 मीटर 37 इंच साड़िय़ाँ रस्सीनुमा एक दूसरे पर गांठ लगी हुई 01 लोहे का शिकन्जा, 23 मीटर 31 इंच 3 कोर डी0सी0एस0 पावर केबल 2.5 मिमी0 स्कावर, 03 मीटर 19 इंच 3 कोर डीसीएस पावर केबल 2.5 मिमी. स्कावर व 04 मोबाइल फोन बरामद किए गए ।साथ ही घटना में प्रयुक्त एक स्विफ्ट कार बरामद की गई।
इन चोरों ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले ही 1000 मीटर केबल इन लोगों ने यहां से चोरी की थी और उसे बेच दिया था। आज भी यह सभी लोग योजना बनाकर केबल चोरी करने आए थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।नॉलेज पार्क थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तीन चोरों को मौके से गिरफ्तार किया गया है ।दो अभी फरार हैं ।दोनों फरार चोरों की तलाश की जा रही है ।जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इन लोगों के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।