Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले एक अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

Greater Noida's Dadri police station arrested a kidnapper who kidnapped a minor

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की दादरी थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण करने वाले एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को जनपद सीतापुर से गिरफ्तार किया है।अपहर्ता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। दरसअल 5 फरवरी को दादरी थाना क्षेत्र के बढ़पुरा से एक नाबालिग गायब हो गई थी। जिसके बाद उसके परिजनों ने दादरी थाने पर आकर शिकायत दी थी।

बहला-फुसलाकर ले जाने का लगाया आरोप

पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक उनकी लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ अपहरण करके ले गया है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। अपहरणकर्ता को पकड़ने के लिए और नाबालिग को सकुशल बरामद करने के लिए दो टीम बनाई गई।

इसके बाद मुखबिर की सूचना और फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को सीतापुर जनपद से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही नाबालिग को भी उसके घर से ही सकुशल बरामद कर लिया गया। वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ अपने घर सीतापुर ले गया था।

सूचना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया

दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि नाबालिग का अपहरण करने वाले आरोपी मनोज को सीतापुर से गिरफ्तार किया गया है। साथ ही अपहर्ता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। दोनों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि महिला अपराधों को लेकर पुलिस त्वरित कार्रवाई करती है। उसी कड़ी में सूचना के बाद ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। तत्काल प्रभाव से आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।

Share this story