Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने 25 हजार का इनामी गो तस्कर गिरफ्तार, एक साल से था फरार, गोकशी-लूट व हत्या के केस में 20 से ज्यादा मामले हैं दर्ज

Greater Noida's Dadri police arrested cow smuggler with prize of 25 thousand, was absconding for one year, more than 20 cases have been registered in the case of cow-robbery and murder

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नॉएडा  की दादरी पुलिस ने गुरुवार को पुलिस ने गोकशी करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कोट की नहर की पूर्वी पटरी पर छोलस गांव की तरफ जाने वाले रास्ते से आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो गोकशी, लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

लावारिस गोवंश को सुनसान जगह पर ले जाकर अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में लावारिस पशु गोवंश को तलाश करता था। रात में मौका पाकर अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी करता था। गोकशी के बाद प्रतिबंधित मास को ले जाकर अन्य जनपदों में सप्लाई करता था। आरोपी पर गौतमबुद्ध नगर सहित अन्य कई जनपदों में गोकशी, लूट और चोरी जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था।

दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि गोकशी लूट और चोरी के मामले में फरार चल रहे 25000 रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश जनपद अमरोहा थाना व कस्बा आदमपुर निवासी शाने आलम उर्फ शानू उर्फ सोनू को कोट के पुल के पास से गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद की है। आरोपी पर लूट चोरी और गोकशी के डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।

सुनसान जगह पर रात में करते थे गोकशी


आरोपी बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जो दिन में सुनसान जगह पर लावारिस गोवंश को इकट्ठा करता था। रात में अपने साथियों के साथ मिलकर गोकशी की घटना को अंजाम देता था। आरोपी बदमाश ने अपने गिरोह के साथ मिलकर गौतमबुद्ध नगर सहित गाजियाबाद व अन्य जनपदों में दर्जनों गोकशी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

Share this story