Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अभी भी इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है।

प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी कपिल भाटी को बिसरख थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कपिल भाटी मकोड़ा का रहने वाला है। इसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ की थी और प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला किया था।

8 से 9 साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम


दरसअल, 28 फरवरी को आरोपी ने अपने 8 से 9 साथियो के साथ मिलकर सुबोध त्यागी के प्रोपर्टी ऑफिस त्यागी मार्किट मे जाकर उनके बेटे पर लाठी व डन्डो से हमला कर जमकर मारपीट की थी । इस दौरान पीड़ित के साथ आरोपियों ने मारपीट करने के बाद फायरिंग भी की थी और हमला करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

दो अभी भी फरार


पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद सहित आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस अतुल, प्रिन्स व अन्नु उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार कर पूर्व मे जेल भेजा चुकी है। अभी दो आरोपी फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मारपीट और जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share this story