Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने पुलिस ने 8 जुआरी किए गिरफ्तार:84150 रुपये किए बरामद, जीत हार की बाजी लगाकर खेल रहे थे जुआ

Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने छापेमारी करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन जुआरियों के कब्जे से 84150 रुपये, एक ताश की गड्डी, 9 मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है । यह लोग छुपकर जुआ खेल रहे थे, लेकिन पुलिस ने छापा मारकर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
दरसअल, बिसरख थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग ताश की गड्डी के साथ जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं और इस जुए में पैसों की बाजी लगाई जा रही है और भारी पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूचना के बाद बिसरख थाना पुलिस थाना क्षेत्र के एमनाबाद गाँव पहुंच गई और वहां पहुंच कर एक मकान में छापेमारी की, जहां पर 8 लोग जुआ खेल रहे थे।
ताश की गड्डी और अन्य सामान बरामद
पुलिस ने इस दौरान आठ लोगों को धर दबोचा और इनके कब्जे से 84150 रुपये की नगदी, जो कि यह जुए में लगा रहे थे। उसके अलावा 9 मोबाइल फोन एक ताश की गड्डी और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने इस दौरान सुदेश, मिलन, सोनू, अब्दुल हफीज ,अशरफ अली, दिनेश , अमलेश और अफिजुल को गिरफ्तार किया । यह ज्यादातर लोग अलीगढ़ और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं लेकिन फिलहाल यह हैं बिसरख थाना क्षेत्र में ही किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ जुआ नियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है और न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
8 जुआरी गिरफ्तार
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि एक मकान पर छापेमारी करने के बाद 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग पैसा लगाकर जुआ खेल रहे थे। इनसे नगदी भी बरामद की गई है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।