Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना में आवेदन की डेट 10 दिन और बढ़ाई, ग्रेटर नोएडा में प्लॉट पाने का एक और मौका

Greater Noida Authority extended the date of application for residential plot scheme by 10 days, another chance to get a plot in Greater Noida

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में अगर अब तक आप आवेदन नहीं कर पाएं हैं तो परेशान न हों। प्राधिकरण ने इस योजना में आवेदन की तिथि 10 दिन और बढ़ा दी है। अब आप 13 फरवरी तक इस योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही फीस जमा करने की तिथि भी 17 फरवरी और डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी तिथि 20 फरवरी कर दी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ ऋतु माहेश्वरी के निर्देश पर संपत्ति विभाग ने बीते 20 जनवरी को 166 आवासीय भूखंडों की योजना लॉन्च की है। प्राधिकरण के एसीईओ आनंद वर्धन ने बताया कि इस योजना में 162 वर्गमीटर से लेकर 738 वर्ग मीटर एरिया तक के भूखंड शामिल किए गए हैं। ये भूखंड ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-2 में 220 वर्गमीटर के 127 और 162 वर्गमीटर के 13 भूखंड, सेक्टर चाई थ्री में 504 वर्ग मीटर के 11 और 738 वर्गमीटर का एक भूखंड, फाई थ्री में 356 वर्गमीटर के चार भूखंड, डेल्टा टू में 200 वर्गमीटर के 3, डेल्टा थ्री में 350 वर्गमीटर के दो, सिग्मा 2 में 500 वर्ग मीटर का एक और सिग्मा वन में 500 वर्ग मीटर के 4 भूखंड स्थित हैं।

इस योजना में 20 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए हैं। पंजीकरण कर कराने की अंतिम तिथि  3 फरवरी तय की गई थी, लेकिन सीईओ ऋतु माहेश्वरी के निर्देश पर आवेदकों को इस योजना में आवेदन करने के लिए 10 दिन का अवसर और दिया गया है। आवेदन के इच्छुक लोग 13 फरवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण शुल्क 17 फरवरी तक जमा कर सकते हैं और फाइनल डॉक्यूमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी कर दी गई है।

बता दें, कि इन भूखंडों का रिजर्व प्राइस 34000 रुपये प्रति वर्गमीटर से लेकर 43000 रुपये प्रति वर्गमीटर तक है। इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in से प्राप्त की जा सकती है। इस योजना के भूखंडों के लिए एसबीआई के पोर्टल https://etender.sbi पर आवेदन कर सकते हैं। भूखंडों का आवंटन ऑक्शन के जरिये किया जाएगा।

Share this story